गाजीपुर। वर्ष 2021 के एक संगीन मामले में जनपद भदोही के सांसद डॉ. विनोद कुमार बिन्द अपर जिला जज कक्ष संख्या-1 एवं विशेष न्यायाधीश एम.पी./एम.एल.ए. गाजीपुर के न्यायालय में बतौर साक्षी उपस्थित हुए।
अभियोजन के अनुसार, 24 जून 2021 की रात करीब 9:30 बजे थाना कोतवाली क्षेत्र में अभियुक्त रणजीत और अनिल द्वारा छेड़छाड़ की गई। इस दौरान पीड़िता के भाई बबलू बिन्द मौके पर पहुंचे। इसके बाद अभियुक्तगण रणजीत, रामदरश, अनिल और प्रेम बिन्द ने लोहे की राड और डंडे से बबलू बिन्द को पीटा, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। जब उनकी माँ प्रमिला बचाने आयी, तो उन्हें भी डंडे से मारपीटा गया।
वादिनी की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली गाजीपुर पर मु.अ.सं. 298/2021 के तहत धारा 302, 354, 325 भादसं. के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया। घायल प्रमिला का एक्सरे रमादेवी अस्पताल मुगलसराय चंदोली में सांसद डॉ. विनोद कुमार बिन्द द्वारा कराया गया था।
न्यायालय ने घायल के मेडिकल प्रमाणित करने के लिए समन जारी किया था, जिसके आधार पर डॉ. विनोद कुमार बिन्द ने न्यायालय में उपस्थित होकर गवाही दी।