'न कर्फ्यू है, न दंगा है, उत्तर प्रदेश में सब चंगा है': सीएम योगी का बड़ा बयान, राम मंदिर को बताया दशकों की अनबन का अंत
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई दिल्ली में आयोजित हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2025 में कहा कि उनका राज्य अब शांति और निवेश के एक नए युग में प्रवेश कर चुका है। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को इस बदलाव का टर्निंग पॉइंट बताया।
उन्होंने बाबरी मस्जिद (जिसे उन्होंने 'विवादित ढांचा' कहा) को गिराए जाने को एक 'दाग' हटाने जैसा बताया और राम मंदिर को मंजूरी देने वाले सुप्रीम कोर्ट के 2019 के फैसले की सराहना की। मुख्यमंत्री ने मंदिर के निर्माण को आज़ाद भारत की सबसे बड़ी कामयाबी बताते हुए कहा कि इसने दशकों की अनबन को खत्म किया है और विकास के दरवाजे खोल दिए हैं।
आदित्यनाथ ने ज़ोर देकर कहा कि उत्तर प्रदेश अब "दंगा-मुक्त" है, जिसने निवेश और आर्थिक विकास के लिए अच्छी ज़मीन तैयार की है। उन्होंने इस स्थिरता को विकसित भारत 2047 के बड़े राष्ट्रीय नज़रिए से जोड़ा।
जब उनसे काशी और मथुरा जैसे अन्य विवादित धार्मिक स्थलों के बारे में पूछा गया, तो सीएम योगी ने जवाब में कहा कि "हम हर जगह पहुंचेंगे और हम पहुंच भी चुके हैं।" उनके इस बयान ने मशहूर नारा, “अयोध्या तो बस झांकी है, काशी-मथुरा अभी बाकी है,” को बल दिया, जिससे उत्तर प्रदेश को आध्यात्मिक और निवेश केंद्र के रूप में पेश करने की कोशिश की गई।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
