मेरठ में रात 11 बजे के बाद खुली दुकानें और होटल तो पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई: SSP का सख्त आदेश

मेरठ। मेरठ जिले में अब रात 11 बजे के बाद दुकानें या होटल खुले पाए जाने पर सिर्फ संचालकों के खिलाफ ही नहीं, बल्कि संबंधित पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। यह सख्त आदेश मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. विपिन ताडा ने जिले के सभी सर्किल ऑफिसर (सीओ) और थानेदारों को जारी किया है।
SSP की स्पेशल टीम ने बुधवार रात 12 बजे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान कई दुकानें और होटल खुले मिले। टीम ने मौके पर वीडियो रिकॉर्डिंग की और संचालकों को चेतावनी दी गई। इसके बाद एसएसपी ने स्पष्ट किया कि अगली बार लापरवाही मिलने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
SSP ताडा ने कहा कि रात्रिकालीन सुरक्षा और अपराध नियंत्रण के लिए सख्ती जरूरी है। उन्होंने थानेदारों और सीओ को निर्देशित किया है कि वे हर रात पेट्रोलिंग करें और सुनिश्चित करें कि समय पर सभी दुकानें व होटल बंद हों।