अमरोहा में बैंक के अंदर तांडव, किसान नेता पर बैंक मैनेजर से मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज
अमरोहा। रहरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले यूपी ग्रामीण बैंक, चंदनपुर में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब क्षेत्र के किसान नेता दिग्विजय भाटी अपने कई समर्थकों के साथ अचानक बैंक परिसर में पहुँचे। बैंक में प्रवेश के साथ ही नेता का बैंक मैनेजर से विवाद शुरू हो गया, जो देखते ही देखते हाथापाई और धक्का-मुक्की में बदल गया।
लोन में छूट को लेकर हुआ विवाद
बैंक सूत्रों के अनुसार, दिग्विजय भाटी अपने बकाया लोन में छूट की मांग कर रहे थे। बैंक मैनेजर ने उन्हें बताया कि नियमानुसार इस लोन में किसी प्रकार की छूट नहीं दी जा सकती।
इसी बात को लेकर किसान नेता भड़क उठे और बैंक स्टाफ के बीच बहस तेज हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भाटी और उनके साथी बैंक की कार्यप्रणाली को बाधित करते हुए मैनेजर के साथ अभद्रता पर उतर आए।
बैंक में अफरा-तफरी, ग्राहक दहशत में आए
घटना के दौरान बैंक के अंदर मौजूद ग्राहकों और कर्मचारियों में दहशत फैल गई। अचानक हुए शोर-शराबे और धक्का-मुक्की से कुछ देर के लिए बैंक का सामान्य कामकाज पूरी तरह ठप हो गया।
ग्राहकों ने बताया कि स्थिति कुछ मिनटों तक बेहद तनावपूर्ण रही और किसी भी अनहोनी की आशंका से लोग इधर-उधर निकलने लगे।
सूचना पर पहुँची पुलिस, तनाव पर पाया काबू
बैंक स्टाफ ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
रहरा थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुँची और दोनों पक्षों को अलग कर माहौल शांत कराया। पुलिस ने बैंक मैनेजर और अन्य कर्मचारियों से घटनाक्रम की जानकारी ली।
दिग्विजय भाटी सहित कई लोगों पर मुकदमा दर्ज
बैंक मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने किसान नेता दिग्विजय भाटी और उनके साथियों के खिलाफ गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामले में जिन धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है, उनमें शामिल हैं:
-
सरकारी कार्य में बाधा डालना
-
अनधिकृत रूप से बैंक में प्रवेश करना
-
मारपीट व व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना
-
बैंक के कामकाज में व्यवधान उत्पन्न करना
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की पूरी जांच की जा रही है।
सीसीटीवी फुटेज से मिलेगी कई महत्वपूर्ण जानकारियां
पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिए हैं।
प्रारंभिक जांच में उम्मीद जताई जा रही है कि फुटेज से मारपीट और विवाद का वास्तविक क्रम स्पष्ट हो सकेगा।
इसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
