सहारनपुर सरसावा में गौकशी मुठभेड़: पुलिस ने शातिर गौकश को घायल कर किया गिरफ्तार

सहारनपुर। थाना सरसावा पुलिस ने मुठभेड़ में गौकशी के मुकदमें में वांछित चल रहे एक शातिर गौकश को घायलावस्था में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दबोचे गये बदमाश के कब्जे से अवैध शस्त्र व एक बिना नम्बर की बाईक बरामद की है।
थाना सरसावा प्रभारी विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक प्रेमपाल सिंह, नरेन्द्र कुमार सागर के नेतृत्व में पुलिस टीम ग्राम ढिक्काकलां से ग्राम मंढौर जाने वाले यमुना नदी पुस्ते पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग कर रही थी। तभी ग्राम मंढौर की तरफ से बिना नम्बर की बाईक पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया।
जिसको पुलिस टीम द्वारा रूकने का ईशारा किया गया। तो वह बाईक घुमाकर वापस भागने लगा। जिससे बाईक अनियंत्रित होकर गिर गयी। इसके बाद यमुना के पास जंगल की तरफ भागते हुए बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिस पर पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश के बाये पैर में गोली लगने से घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाश की पहचान भूरा उर्फ नफीस पुत्र अय्युब मूल निवासी ग्राम रायपुर शादीपुर थाना सदर जनपद यमुनानगर (हरियाणा) हाल पता फव्वहारी थाना जटलाना जनपद यमुनानगर (हरियाणा) के रूप में हुई । घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, दो जिन्दा/दो खोखा कारतूस .315 बोर व 01 बिना नम्बर की बाईक बरामद कर ली। श्री कुमार ने बताया कि दबोचा गया बदमाश एक शातिर किस्म का अभ्यस्त अपराधी ह,ै जिसके विरूद्ध जनपद यमुनानगर में भी थाना सदर पर धारा 457/308/411 भादवि के तहत मुकदमें पंजीकृत है। पुलिस पूछताछ में दबोचे गये बदमाश ने बताया कि वह दिन में घुमन्तु व पालतु गौवंशों की निगरानी कर स्थान को देखकर चला जाता है और रात के समय मौका मिलते ही गौवंश को चुराकर जंगल में सुनसान जगह पर ले जाकर कटान कर मांस को अपनी बाईक पर रखकर ले जाता है। उस मांस को बेचकर अच्छी कमाई हो जाती है।