सहारनपुर। मंडी समिति रोड स्थित स्वामी तुरियानंद मार्केट के व्यापारियों ने किराया वृद्धि के विरोध में अपनी-अपनी दुकानें बंद कर चाबियां स्वामी तुरियानंद ट्रस्ट के पदाधिकारियों को सौंपी और विरोध स्वरूप धरने पर बैठ गए।
मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज कालड़ा ने बताया कि ट्रस्ट पदाधिकारी अपनी मनमानी करते हुए 10 से 20 प्रतिशत तक किराया बढ़ा देते हैं। अब अचानक 7 प्रतिशत किराया और बढ़ाकर सभी व्यापारियों पर दबाव बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं, यदि कोई दुकान बिकती है तो उसकी रसीद बदलने के लिए 5 से 7 लाख रुपये तक वसूले जाते हैं और नए दुकानदार से 120 प्रतिशत तक अधिक किराया लिया जाता है।
कालड़ा ने कहा कि आज ट्रस्ट की ओर से मीटिंग बुलाई गई थी, लेकिन चर्चा के बजाए सीधे किराया वृद्धि का फरमान सुना दिया गया। उधर, ट्रस्ट के पदाधिकारी महेंद्र ने व्यापारियों के आरोपों को सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट केवल 7 प्रतिशत किराया बढ़ा रहा है, जो कि कानूनन हर साल बढ़ाया जाता है। नोटिस भी सिर्फ उन्हीं लोगों को भेजे गए हैं, जिन्होंने पिछले दो-दो साल से किराया रोका हुआ है। धरने पर पंकज कालड़ा, हरविंदर सिंह सेठी, निर्दाेष सैनी, प्रमोद चौधरी, अनूप कुमार, गगन सिंह, सोनू, अशोक मिड्ढा, राकेश मिड्ढा आदि मौजूद रहे।