सोने-चांदी की चमक फीकी: रिकॉर्ड ऊंचाई से गिरा भाव, जानें आज के ताज़ा रेट और गिरावट के कारण- Gold-Silver Price Today

Gold-Silver Price Today: बुधवार को भारतीय सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 900 रुपये टूटकर 1,18,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर आ गया। वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 900 रुपये घटकर 1,17,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसी तरह चांदी 600 रुपये नरम होकर 1,39,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर बंद हुई।
अमेरिकी फेड चेयरमैन की टिप्पणियों का असर
वैश्विक बाजार में भी टूटी रफ्तार
विदेशी बाजारों में भी सोने और चांदी की कीमतों में नरमी देखी गई। हाजिर सोना मामूली गिरावट के साथ 3,760.36 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जबकि मंगलवार को यह 3,791.11 डॉलर प्रति औंस के उच्च स्तर पर था। इसी तरह हाजिर चांदी भी 0.38 प्रतिशत गिरकर 43.87 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी, जबकि पिछले सत्र में यह 44.48 डॉलर प्रति औंस पर पहुंची थी।
निवेशकों की मुनाफावसूली बनी मुख्य वजह
कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी कमोडिटी रिसर्च कायनात चैनवाला के मुताबिक, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू कर दी, जिससे सोना-चांदी के भाव गिरे। हालांकि हल्की गिरावट के बाद फिर से कीमतों में सुधार देखने को मिला और सोना 3,760 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार करता रहा। विशेषज्ञों का कहना है कि अब बाजार अमेरिका के महंगाई और रोजगार से जुड़े आंकड़ों का इंतजार कर रहा है।
भू-राजनीतिक तनाव से कीमतों को सहारा
ऑग्मोंट की रिसर्च हेड रेनिशा चैनानी ने कहा कि पूर्वी यूरोप और पश्चिम एशिया में जारी भू-राजनीतिक तनाव ने सोना-चांदी को मजबूत सहारा दिया है। सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के कारण गिरावट सीमित रही। उन्होंने यह भी बताया कि निवेशक आगे फेडरल रिजर्व के अन्य अधिकारियों की टिप्पणियों पर नजर रखेंगे ताकि मौद्रिक नीति की दिशा को लेकर और संकेत मिल सकें।