नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पुलिस का 'क्लीन स्वीप' अभियान: 17 शातिर अपराधी गिरफ्तार
नोएडा। गौतमबुद्व नगर कमिश्नरेट पुलिस ने नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के विभिन्न जगहों से 17 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार, गांजा और मादक पदार्थ बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार थाना फेस-1 नोएडा पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से अवैध शराब की तस्करी करने वाला अभियुक्त राजू पुत्र दीनानाथ को मसाला मार्केट हरौला, सेक्टर-5 से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 106 टैट्रा पैक अवैध देशी शराब बरामद हुआ है। इसी थाने की पुलिस ने एक अन्य सूचना का आधार पर सेक्टर-8 से सूरज उर्फ लाला को गिरफ्तार कर 107 पाउच देशी शराब बरामद किया है।
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने अशोक पुत्र विष्णु शर्मा को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने 25 पाउच देशी शराब बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह काफी दिनों से अवैध रूप से मदिरा बेच रहा था।
थाना जारचा के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने विक्रम उर्फ विकी को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने एक अवैध चाकू बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह लूटपाट और चोरी करने की नीयत से घूम रहा था। थाना जारचा के प्रभारी ने बताया कि थाना पुलिस ने विक्रम और विक्की को गिरफ्तार कर इसके पास से अवैध चाकू बरामद किया है।
थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एक सूचना को आधार पर थाना पुलिस ने शिव कुमार पुत्र राजेश सिंह को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने 26 पाऊच देसी शराब बरामद किया है। एक अन्य सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने अजय रावत पुत्र रनवीर सिंह रावत को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने एक अवैध चाकू बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह चोरी करने की नीयत से अवैध हथियार लेकर घूम रहा था। उन्होंने बताया कि एक अन्य सूचना के आधार पर शंकर राम पुत्र विशेश्वर को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से पुलिस ने एक अवैध चाकू बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि बीती रात को एक सूचना का आधार पर थाना पुलिस ने सनोज कुमार को गिरफ्तार किया है इसके पास से पुलिस ने 22 पाउच देशी शराब बरामद किया है।
थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाना पुलिस ने राकेश कुमार पुत्र राम किशन गुप्ता को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने 600 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह काफी दिनों से अवैध रूप से गांजा बेचने के धंधे में संलिप्त है।
थाना सेक्टर-126 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाना पुलिस ने रोहित उर्फ मौसी को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने एक देशी तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह अवैध हथियार लेकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नीयत से घूम रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में थाना पुलिस ने आकाश पुत्र ताराचंद को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने 44 पाउच देशी शराब बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह काफी दिनों से अवैध रूप से मदिरा बेच रहा था। उन्होंने बताया कि थाना पुलिस ने एक अन्य मामले में सोनू पुत्र महेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने 40 पाउच देशी शराब बरामद किया है।
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एक सूचना का आधार पर थाना पुलिस ने नरेश सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से एक अवैध चाकू बरामद किया है।
थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने चंद्र मोहन पुत्र चेतराम को एक देसी तमंचा, और कारतूस बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह लूटपाट करने की नीयत से अवैध हथियार लेकर घूम रहा था। उन्होंने बताया कि वहीं बबलू को गिरफ्तार कर थाना पुलिस ने 25 पाउच देशी शराब बरामद किया है।
