नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, अवैध हथियार सहित अन्य सामान बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार, थाना ईकोटेक-3 पुलिस हल्द्वानी मोड़ के पास रात में चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि भोले-भाले लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर और कार्ड को एटीएम मशीन में फंसाकर उनके खाते से रकम निकालने वाले गैंग के कुछ सदस्य इलाके में मौजूद हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू की।
हरिद्वार टोल प्लाजा पर किसानों का उग्र आंदोलन, राकेश टिकैत ने किया महापंचायत का ऐलान
कुछ देर बाद मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे घेर लिया। अपने आप को घिरा हुआ देख बदमाश ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो बदमाश के पैर में लगी।
पुलिस ने बदमाश के पास से एक देसी तमंचा, मोटरसाइकिल, और विभिन्न बैंकों के तीन एटीएम कार्ड बरामद किए। आरोपी का नाम सनी उर्फ नितेश बाबू पुत्र वीर सिंह यादव है, जो जनपद औरैया का रहने वाला है और उसकी उम्र 22 वर्ष है।
मोनू हत्याकांड पर भड़के डॉ. संजीव बालियान, बोले– दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा
पुलिस ने बताया कि सनी और उसके दो साथी सुमित और संजय, सीधे-साधे लोगों को अपने जाल में फंसाकर एटीएम कार्ड बदलते थे। वे एटीएम मशीन में चिपकने वाला पदार्थ लगाकर कार्ड को मशीन में फंसा देते थे। फिर वे एक नंबर चिपकाते थे, जिस पर बात करके पीड़ितों को विश्वास में लिया जाता था। इसके बाद कार्ड बदल लिया जाता था और खाते से रकम निकाल ली जाती थी।
एडीसीपी ने बताया कि सनी ने अपने साथियों के साथ मिलकर कई वारदातों को अंजाम दिया है। इसके साथी सुमित और संजय को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।