“गरीब रथ से अवध एक्सप्रेस तक: गोरखपुर में रेलवे डबलिंग के चलते आधा दर्जन ट्रेनों के रूट बदले

Bihar News: गोरखपुर में रेलवे लाइन के दोहरीकरण कार्य के चलते कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। गरीब रथ (12212), सप्तक्रांति (12557), बीकापुर एक्सप्रेस (14012) और अवध एक्सप्रेस (19037/19038) जैसी प्रमुख ट्रेनें अब नए मार्गों से चलेंगी। स्टेशन अधीक्षक लालबाबू राउत ने यात्रियों को समय रहते सूचना दी ताकि उन्हें यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न हो। यह परिवर्तन 22 सितंबर से 26 सितंबर तक प्रभावी रहेगा।
गरीब रथ और सप्तक्रांति एक्सप्रेस रूट अपडेट
“लखनऊ, बनारस, छपरा और मुजफ्फरपुर मार्ग से चलेगी ट्रेनें”
बीकापुर एक्सप्रेस (14012) 22 से 26 सितंबर तक बेतिया मार्ग नहीं लेगी। यह ट्रेन अब लखनऊ, बनारस, छपरा और मुजफ्फरपुर मार्ग से दरभंगा जाएगी। जननायक एक्सप्रेस (15212) भी इसी अवधि में बेतिया मार्ग छोड़कर इसी नए रूट से दरभंगा तक जाएगी।
“मुसाफिरों को नए मार्ग से मिलेगा सेवा लाभ”
अमरनाथ एक्सप्रेस (15653) अब मुजफ्फरपुर, छपरा, बनारस और लखनऊ मार्ग से जमुई जाएगी। अवध एक्सप्रेस (19038) 23 से 26 सितंबर तक बनारस और लखनऊ मार्ग से बांद्रा तक चलेगी, जबकि अवध एक्सप्रेस (19037) इसी अवधि में लखनऊ, बनारस और छपरा मार्ग से बरौनी जाएगी।
अमृत भारत एक्सप्रेस के लिए छपरा की मांग
भारतीय रेल की महत्वाकांक्षी पहल अमृत भारत एक्सप्रेस यात्रियों को किफायती किराए और आधुनिक सुविधाओं का नया विकल्प देती है। देशभर में वर्तमान में 11 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें विभिन्न मार्गों पर चल रही हैं।
छपरा के लोग भी अब इस सुविधा से जुड़ने की मांग कर रहे हैं। नगर निगम के पार्षद रमाकांत सिंह, पप्पू चौहान, मधुलिका सिंह, सतेन्द्र कुमार कनौजिया, अब्दुल बदुद और परवेज आलम ने रेल मंत्रालय से आग्रह किया है कि अमृत भारत एक्सप्रेस छपरा स्टेशन से भी संचालित की जाए, ताकि सारण एवं आसपास के यात्रियों को आधुनिक रेल सेवा का लाभ मिल सके।