मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले—‘5 हजार साल पुराना जुड़ाव अब औद्योगिक साझेदारी में तब्दील हो रहा है’

Madhya Pradesh News: श्री सीमेंट प्रा. लि. के मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश का मालवा क्षेत्र कपास उत्पादन में अग्रणी है। यहां टेक्सटाइल इंडस्ट्री के निवेश से किसानों और उद्योगपतियों दोनों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोड और रेल नेटवर्क निवेशकों के लिए अतिरिक्त सुविधा प्रदान करते हैं।
हमारा अगला डेस्टिनेशन मध्यप्रदेश’: असम के उद्योगपति

मध्यप्रदेश में एक लाख एकड़ लैंड बैंक और 18 नई नीतियां
प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए एक लाख एकड़ का लैंड बैंक तैयार है। प्रदेश खनिज और ऊर्जा के मामले में देश में अग्रणी है। उन्होंने कहा कि 2030 तक 50% बिजली रिन्यूएबल सोर्स से आएगी। साथ ही एमएसएमई और मेगा इंडस्ट्री के लिए कस्टमाइज्ड पैकेज दिए जा रहे हैं।
उद्योगपतियों ने दिखाई रुचि, कई निवेश प्रस्ताव हुए पेश
गुवाहाटी में आयोजित सेशन के दौरान कई प्रतिष्ठित उद्योगपतियों ने मध्यप्रदेश में निवेश की इच्छा जताई। फार्मा, सीमेंट, पैकेजिंग, फूड प्रोसेसिंग, ईको टूरिज्म और टेक्सटाइल जैसे सेक्टर्स में नए प्रोजेक्ट्स के प्रस्ताव दिए गए। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सभी निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा कर उन्हें प्रदेश में आमंत्रित किया।
फिल्म से दिखाया विकास का विजन
कार्यक्रम के समापन पर ‘मध्यप्रदेश–अनंत संभावना’ नामक एक विशेष ऑडियो-विजुअल फिल्म दिखाई गई, जिसमें प्रदेश की औद्योगिक, प्राकृतिक और निवेश संभावनाओं को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया गया। जनसम्पर्क आयुक्त दीपक सक्सेना ने असम के सभी उद्योगपतियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “मध्यप्रदेश में आपका स्वागत है—यहां निवेश की हर संभावना आपके साथ है।