खंडवा का शैतान: महिलाओं की कब्रों से तंत्र क्रिया करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

Madhya Pradesh News: खंडवा जिले में एक अर्द्धवयस्क आरोपी ने महिलाओं की कब्रों के साथ शर्मनाक छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने अपनी जिस्मानी और रूहानी ताकत बढ़ाने के लिए लाशों के बाल काटकर तंत्र क्रिया की। इस घटना के बाद से ही मुस्लिम समाज में आक्रोश फैल गया और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठने लगी।
पूर्व में दो पत्नियों की हत्या कर चुका
सीसीटीवी फुटेज में पकड़ाया आरोपी
खंडवा एसपी मनोज कुमार रॉय ने बताया कि 19 मई और 21 सितंबर को बड़ी कब्रिस्तान में कब्रों की फर्शी और मिट्टी हटाकर लाश के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया। घटना की जांच के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपी नग्न अवस्था में दिखाई दिया। इसके बाद मुखबिर नेटवर्क की मदद से उसकी पहचान हुई और उसे हिरासत में लिया गया।
गांव के लोग कहते हैं शैतान
गांववासियों ने आरोपी की इन कुकृत्यों के चलते उसे शैतान तक कहकर पुकारना शुरू कर दिया। आरोपी की पुरानी गतिविधियों और हालिया तंत्र क्रिया को देखते हुए पुलिस अब उस पर रासुका जैसी कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
रूहानी और जिस्मानी ताकत बढ़ाने की चाह
अय्यूब खान ने कब्रों से छेड़छाड़ करने का मकसद खुद की शक्ति बढ़ाना बताया। वह लाश के बाल काटकर तंत्र क्रिया करता था और इसका असर अपनी रूहानी और जिस्मानी ताकत पर देखना चाहता था। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ में यह चौंकाने वाला खुलासा किया।