विक्रम भट्ट और पत्नी समेत 8 के खिलाफ फिल्म के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी का FIR
उदयपुर। बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेकांबरी भट्ट के साथ उदयपुर के दिनेश कटारिया समेत आठ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। शिकायत इंदिरा आईवीएफ हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर अजय मुर्डिया ने की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें अपनी दिवंगत पत्नी की याद में फिल्म बनवाने और रिलीज होने पर करोड़ों रुपये कमाने का लालच देकर बड़ी रकम ऐंठी गई।
इसके बाद विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी ने दो फिल्मों का निर्माण और एक और फिल्म के निर्माण के लिए लगातार पैसा मांगना शुरू कर दिया। कुल मिलाकर डॉक्टर अजय ने 30 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की। दो फिल्में पूरी हुईं, एक आधी बनी और चौथी फिल्म महाराणा-रण की शूटिंग तक शुरू नहीं हुई।
डॉ अजय ने आरोप लगाया कि विक्रम भट्ट ने उन्हें दूसरी फिल्म में भी निवेश करने के लिए कहा और मुनाफे का लालच देकर बार-बार रकम दिलवाते रहे। उन्होंने बताया कि 24 मई 2025 को चार फिल्मों के निर्माण के लिए 40 करोड़ रुपये का टर्म शीट बनाया गया था। इसमें बायोपिक निर्माण का बजट 15 करोड़ और महाराणा फिल्म के लिए 25 करोड़ रुपये तय थे। टर्म शीट में विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी और बेटी का नाम भी शामिल किया गया।
डॉक्टर अजय ने बताया कि उन्होंने पहले दो करोड़ पचास लाख रुपये ट्रांसफर किए और उसके बाद और सात करोड़ रुपये की मांग की गई। आरोप है कि पैसों की लगातार मांग होती रही और रोजमर्रा के खर्चों को लेकर स्टाफ के नाम से अलग-अलग ट्रांजेक्शन करवाए गए। इसके अलावा ब्लैंक चेक से दस लाख पचास हजार रुपये निकाले गए।
डॉ अजय ने यह भी बताया कि चार फिल्मों के वीएफएक्स के लिए हर महीने बड़ी राशि देने की बात कही गई। अक्टूबर 2024 से मई 2025 तक कुल 2.45 करोड़ रुपये न्युब स्टूडियो को ट्रांसफर किए गए, जबकि चार की जगह पांचवीं फिल्म का वीएफएक्स जोड़ दिया गया। जब उन्हें शक हुआ और सफाई मांगी तो शूटिंग रोक दी गई और पैसों के भुगतान पर ही काम शुरू करने को कहा गया।
फिलहाल उदयपुर के भूपालपुरा थाना में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। डॉक्टर अजय के आरोप के बाद यह मामला बॉलीवुड और फिल्म फाइनेंस के क्षेत्र में धोखाधड़ी के गंभीर आरोप के रूप में सामने आया है।
