शादी से लौटते वक्त दर्दनाक हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से ममेरे-फुफेरे भाइयों की मौत, तीसरा गंभीर
Rampur News: शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो ममेरे-फुफेरे भाइयों की मौत हो गई, जबकि तीसरा रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों शादी से लौट रहे थे तभी भोट थाना क्षेत्र के गांव कोयला के पास अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन दो की जान बचाई नहीं जा सकी।
रिश्तेदारी की खुशियां बीच रास्ते में ही खत्म हो गईं
घायलों को मिली मदद, पर दो की सांसें थम गईं
हादसा होते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े और तुरंत पुलिस को सूचना दी। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने वीर सिंह और रामपाल को मृत घोषित कर दिया। तीसरे घायल नरेश की हालत गंभीर होने पर उसे भर्ती कर उपचार शुरू किया गया। इस दुखद खबर से परिवारों में कोहराम मच गया।
शव घर पहुंचते ही फूट पड़ा विलाप
सोमवार दोपहर जब वीर सिंह और रामपाल के शव घर पहुंचे, तो दोनों घरों में चीख-पुकार मच गई। महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल था। गांव के लोग लगातार ढांढस बंधाने पहुंचते रहे। शाम होते-होते दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। हादसे ने छह बच्चों के सिर से उनके पिता का साया छीन लिया, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
