मेरठ। थाना सिविल लाईन पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी से रूपयों की ठगी करने वाले दो जालसाजों को गिरफ्तार किए हैं। जिनके नाम विशाल गुप्ता पुत्र वीरेन्द्र कुमार गुप्ता निवासी शास्त्री नगर थाना नौचन्दी व वीरेन्द्र कुमार गुप्ता निवासी शास्त्री नगर थाना नौचन्दी उम्र 75 वर्ष को शास्त्री नगर से गिरफ्तार किया गया है।
पीड़ित की लिखित तहरीर के आधार पर अभियुक्तगण विशाल गुप्ता ने यूनियन बैक आफ इंडिया बेगमपुल का दिखाकर जानबूझकर धोखाधडी कर षडयन्त्र के तहत जालसाजी से फर्जी नो0 डयूज सर्टिफिकेट देकर दुकान को बेचने के नाम पर 20 लाख 21 हजार 5 सौ रुपये हडप लिए थे। रुपये वापस मांगने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहे थे।
आरोपियों ने बैनामा फर्जी तरीके से अपने नाम कराया तथा बैनामे के समय 28 लाख रुपये मनोज के खाते में ट्रांसफर कर 27,35,000 रुपये हड़प लिए। इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0-63/2021 धारा 420/406 भादवि पंजीकृत की गई। विवेचनात्मक कार्यवाही से मुकदमे में धारा 467/468/471 भादवि की बढ़ोतरी की गई।