उत्तराखंड में मानसून लौट आया, छह जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

Uttarakhand News: उत्तराखंड में मानसून की सक्रियता बढ़ने से मौसम के तेवर फिर से तल्ख हो गए हैं। देहरादून समेत छह जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में घने बादल छाए हुए हैं और तेज बौछारों की संभावना है।
पहाड़ से मैदान तक घने बादल
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने शनिवार को देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने कहा कि प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ गई है और पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख रहा है।
कुमाऊं और देहरादून में बारिश की तीव्रता
शुक्रवार को उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह से ही बादलों का डेरा रहा। कुमाऊं में कई जगह भारी से बहुत भारी वर्षा हुई। देहरादून में दिनभर रिमझिम बारिश के दौर रहे और शाम को तेज बौछारें पड़ीं। रात में भी घने बादल छाए रहे, जिससे मौसम की नाजुक स्थिति बनी रही।
मौसम की संभावना और सावधानियां
मौसम विभाग ने लोगों से कहा है कि अगले कुछ दिनों में भी मानसून सक्रिय रह सकता है। बाढ़ और जलजमाव से बचाव के लिए सतर्क रहें और जरूरत पड़ने पर स्थानीय प्रशासन की सलाह का पालन करें। 15 सितंबर से मानसून की विदाई शुरू होने की संभावना है, लेकिन फिलहाल मौसम की स्थिति अनिश्चित बनी हुई है।