सिसौली डी.ए.वी. इंटर कॉलेज में टैगोर सदन को मिली रोलिंग ट्रॉफी, छात्रों में दिखा उत्साह

सिसौली। डी.ए.वी. इंटर कॉलेज, आलमपुर, सिसौली में आज प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में अंतर-सदनीय प्रतिस्पर्धाओं के आधार पर टैगोर सदन को रोलिंग ट्रॉफी प्रदान की गई। यह सम्मान सत्र 2024-25 में टैगोर सदन की उत्कृष्ट गतिविधियों और उपलब्धियों के लिए दिया गया।
कार्यक्रम में टैगोर सदन के इंचार्ज विजय कुमार, सहयोगी शिक्षक प्रवीण कुमार, मुहम्मद याकूब, अंकित कुमार और कुलदीप सिंह को प्रधानाचार्य यतेंद्र कुमार धीर और जयपाल सिंह ने रोलिंग ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही सदन के कप्तान, वाइस कप्तान और प्रीफेक्ट को भी सम्मानित किया गया। ट्रॉफी प्राप्त करने के बाद टैगोर सदन के सभी सदस्य और विद्यार्थी प्रार्थना सभा के मंच पर उपस्थित थे, जहां वे उत्साह और प्रफुल्लता से भरे नजर आए।
अन्य सदनों में दिखा जोश
अन्य सदनों के छात्रों में अगले वर्ष ट्रॉफी हासिल करने का जुनून और कुछ नया करने का संकल्प देखा गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य यतेंद्र कुमार धीर ने सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने अन्य सदनों को प्रतिस्पर्धी भावना विकसित करने और जीवन में हार-जीत के महत्व को समझने की सलाह दी। उन्होंने कहा, "हार हमें नए तरीके और अलग अंदाज में काम करने के लिए प्रेरित करती है। इसे सकारात्मक रूप से लेकर हमें जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।"
कार्यक्रम का संचालन
कार्यक्रम का संचालन जीव विज्ञान के प्रवक्ता मुकेश कुमार ने किया। सभा में विद्यार्थियों और शिक्षकों का उत्साह देखते ही बनता था। इस आयोजन ने विद्यालय में प्रतिस्पर्धा और सकारात्मकता का माहौल बनाया, जो छात्रों को भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगा।