“वोट चोरी” की गूंज में CEC पर निजी हमले, IAS एसोसिएशन बोले – गरिमा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं!

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा ‘वोट चोरी’ के आरोप लगाए जाने के बाद विपक्ष एकजुट हो गया है और चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार पर भी निशाना साधा जा रहा है। इस विवाद के बीच सोशल मीडिया पर मुख्य चुनाव आयुक्त और उनके परिवार को ट्रोल किया जा रहा […]
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा ‘वोट चोरी’ के आरोप लगाए जाने के बाद विपक्ष एकजुट हो गया है और चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार पर भी निशाना साधा जा रहा है। इस विवाद के बीच सोशल मीडिया पर मुख्य चुनाव आयुक्त और उनके परिवार को ट्रोल किया जा रहा है, जिस पर IAS ऑफिसर्स एसोसिएशन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
IAS ऑफिसर्स एसोसिएशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए कहा है कि मुख्य चुनाव आयुक्त के परिवार के सदस्य, जो स्वयं भी प्रतिष्ठित सिविल सेवक हैं, के खिलाफ हो रही अनुचित आलोचना और व्यक्तिगत हमलों की वे कड़ी निंदा करते हैं। एसोसिएशन ने कहा कि ऐसे व्यक्तिगत हमले उनके आधिकारिक कर्तव्यों से जुड़े नहीं हैं और ये अस्वीकार्य हैं।
संसद की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक, दीवार फांदकर अंदर घुसा शख्स, मच गया हड़कंप
राहुल गांधी ने INDIA गठबंधन की सरकार बनने पर मुख्य चुनाव आयुक्त और दो अन्य चुनाव आयुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी। इसके बाद से मुख्य चुनाव आयुक्त और उनके परिवार को ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
IAS एसोसिएशन ने कहा है कि किसी भी अधिकारी पर की जाने वाली आलोचना केवल उनके आधिकारिक कर्तव्यों से संबंधित होनी चाहिए, न कि उनके व्यक्तिगत जीवन से। एसोसिएशन ने सभी से संयम बरतने और तथ्यों के आधार पर चर्चा करने की अपील की है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !