शामली में शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए उपवास कर सरकार से मांगे पूरी करने की अपील

शामली। ऑल टीचर्स इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन अटेवा द्वारा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला संयोजक नवनीत गहमरी की अध्यक्षता में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अपने अपने कार्य स्थल व घर रहकर उपवास किया। जिसमे जनपद के सैकड़ों शिक्षक, कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
शुक्रवार को कैराना के पब्लिक इंटर कालेज में एकत्रित हुए शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षकों, कर्मचारियों का असली सम्मान पुरानी पेंशन है। सरकार को इसे तत्काल बहाल करनी चाहिए। जिला उपाध्यक्ष चंद्र कुमार ने कहा कि नई पेंशन स्कीम सरकार व सरकारी कर्मियों दोनों के हित मे नहीं है क्योंकि ये शेयर आधारित है। शुभि गोयल ने कहा कि पेंशन हमारा हक हैं। हम इसे लेकर रहेंगे।
इस अवसर पर जनपद के सैकड़ों शिक्षक कर्मचारियों ने हिस्सा लेते नई पेंशन स्कीमों का विरोध किया तथा पुरानी पेंशन बहाल करो-बहाल करो, लेकर रहेंगे पुरानी पेंशन, आवाज़ दो हम एक है। एनपीएस, यूपीएस से बेहाल, ओपीएस हेतु हम उपवास, हमारी मांगे पूरी करो आदि नारे लगे। इस अवसर पर प्रताप सिंह, चंद्र कुमार, मनीष मिश्रा, रमेश चंद्र, शुभि गोयल, दीप्ति गर्ग, मोनिका पाल, रीना, ज्योति कश्यप, अरुण सैनी, प्रदीप मलिक, सियाराम, डा. राजीव वर्मा, नवीन कुमार, अमित कुमार, अरविंद कुमार, मुकेश कुमार, अशोक कुमार, महेंद्र सिंह, प्रवीण मलिक आदि मौजूद रहे।