Asia Cup 2025: हिंदी कॉमेंट्री पैनल का ऐलान, टीम इंडिया का दमदार स्क्वाड और मैच कब कहां देख पाएंगे पूरी डिटेल

आज हम बात करेंगे उस टूर्नामेंट की जिसका हर क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहा है जी हां एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है और इस बार भी भारत समेत एशिया की बड़ी टीमें खिताब जीतने के लिए मैदान पर उतरेंगी इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा में है हिंदी कॉमेंट्री पैनल जिसका ऐलान आधिकारिक तौर पर कर दिया गया है
हिंदी कॉमेंट्री पैनल में कौन-कौन होंगे शामिल
कब और कितने बजे होंगे मुकाबले
एशिया कप 2025 का पहला मुकाबला 10 सितंबर से खेला जाएगा शुरू में शेड्यूल के अनुसार मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होना था लेकिन यूएई की तेज गर्मी को देखते हुए मुकाबले आधे घंटे देर से खेले जाएंगे यानी अब मैच रात 8 बजे से शुरू होंगे और टॉस भारतीय समयानुसार 7:30 बजे होगा
कहां देख सकते हैं लाइव मैच
अगर आप सोच रहे हैं कि एशिया कप 2025 कहां देख सकते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है सभी मुकाबले सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर दिखाए जाएंगे टीवी पर आप इन्हें सोनी टेन 1 और सोनी टेन 3 चैनल पर देख पाएंगे वहीं अगर आप मोबाइल या स्मार्ट टीवी पर देखना चाहते हैं तो सोनी लिव ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी इस बार हर क्रिकेट प्रेमी को मैदान का रोमांच घर बैठे महसूस कराने की पूरी तैयारी की गई है
भारतीय टीम की घोषणा
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपनी 9वीं एशिया कप ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी उनके साथ शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह जैसे धाकड़ खिलाड़ी नजर आएंगे
एशिया कप 2025 हर क्रिकेट प्रेमी के लिए एक बड़ा त्योहार जैसा होने वाला है मैदान पर खिलाड़ियों का जोश और कमेंट्री बॉक्स से गूंजती हिंदी आवाज इस टूर्नामेंट को और भी यादगार बना देगी अब देखना यह होगा कि क्या टीम इंडिया इस बार भी खिताब अपने नाम कर पाती है या नहीं