अयोध्या में उमड़ा भक्तों का सैलाब! पंचकोसी परिक्रमा में लाखों की श्रद्धा
'जय श्री राम' के जयकारे, भक्ति का माहौल
परिक्रमा मार्ग पर हर तरफ 'जय श्री राम' के जयकारे गूंज रहे हैं। ढोल-नगाड़ों की गूंज, भक्त मंडलियों के भजन और हवा में घुली हुई अगरबत्ती की खुशबू ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया है। हर गली, हर चौराहे पर आस्था का ये अद्भुत नज़ारा देखने को मिल रहा है, जो अयोध्या की प्राचीन पहचान है।
पंचकोसी परिक्रमा अयोध्या की प्राचीन और पवित्रतम परंपराओं में से एक मानी जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कहा जाता है कि जो भक्त पूरे मन से ये परिक्रमा पूरी करता है, उसे भगवान श्रीराम का साक्षात आशीर्वाद मिलता है और उसके जीवन से दुख-दर्द मिट जाते हैं।
इस पवित्र यात्रा में बच्चे, बुज़ुर्ग, महिलाएं—सभी उत्साहपूर्वक शामिल हैं। हर चेहरे पर एक ही अटूट विश्वास झलक रहा है: 'राम हमारे हैं, और हम राम के।'
श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए इस बार प्रशासन ने खास और व्यापक इंतज़ाम किए हैं। यात्रा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए सुरक्षा, चिकित्सा, पानी और ठहरने की पूरी व्यवस्था की गई है।
