लखनऊ में AIMIM प्रवक्ता आसिम वकार का विवादित बयान, गरबा में मुस्लिमों की एंट्री को बताया गुमराही

लखनऊ। लखनऊ से एक बड़ी राजनीतिक और धार्मिक बहस को जन्म देने वाली खबर सामने आई है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रवक्ता आसिम वकार ने गरबा उत्सव को लेकर विवादित बयान दिया है।
आसिम वकार ने कहा है कि गरबा में जाने वाले मुस्लिम गुमराह हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस्लाम में नाचना, गाना और बजाना हराम है। ऐसे में किसी भी मुस्लिम युवक या युवती का गरबा कार्यक्रम में शामिल होना इस्लामी शिक्षा के खिलाफ है।
उन्होंने आगे कहा कि मुस्लिम माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों को ऐसे आयोजनों से दूर रखें। आसिम का बयान था, “इस्लाम कहता है कि गैर औरत के सामने नजर झुका कर रखी जाए, तो फिर मुस्लिम युवा गरबा जैसे कार्यक्रमों में कैसे शामिल हो सकते हैं।”
इस बयान के बाद मुस्लिम समाज के भीतर भी अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग आसिम के समर्थन में खड़े दिखे, तो वहीं कई लोगों का कहना है कि ऐसे बयान त्यौहारों के सामाजिक माहौल को बिगाड़ते हैं।
राजनीतिक हलकों में भी यह बयान नई बहस को जन्म देता नज़र आ रहा है। जहां एक वर्ग इसे धार्मिक दिशा-निर्देश बताकर जायज़ ठहरा रहा है, वहीं दूसरी तरफ़ इसे समाज में दूरी पैदा करने वाला बयान कहा जा रहा है।