मेरठ। सिविल लाईन पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पा से सोना-चांदी व कैश बरामद किया है। महिला नेहा सिंह पत्नी तरुण कुमार निवासी 197/2 न्यू मोहनपुरी, सिविल लाईन द्वारा थाना सिविल लाईन में तहरीर दी गई कि अज्ञात बदमाशों द्वारा उनके मकान का दरवाजा तोड़कर घर में रखे कैश, पर्स, सोना/चाँदी की ज्वैलरी एवं अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान प्रकाश में आए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
इनके नाम हबीब पुत्र इलियास निवासी मुगल गार्डन, थाना मसूरी, गाजियाबाद, नदीम पुत्र ईस्माइल निवासी हंडिया मौहल्ला, अब्दुल्लापुर, थाना भावनपुर, जितेन्द्र सैनी पुत्र स्व0 परमान्द सेनी निवासी मौहल्ला केशवनगर, स्वर्ग आश्रम रोड, थाना कोतवाली नगर, जनपद हापुड़ और लीले खान पुत्र मौहम्मद इलियास खान निवासी म0न0 703 नई आबादी, दादरी, थाना दादरी, जनपद गौतमबुद्ध नगर है। आरोपियों से 40 हजार रुपये, एक सोने की चैन, एक जोड़ी कुण्डल, चार जोड़ी पायल (चाँदी की), दो अंगूठी, एक सोने की कंडी और एक चाँदी का सैट बरामद किया गया है।