मेरठ। मेरठ में प्रसिद्ध संत रामभद्राचार्य द्वारा प्रस्तावित कथा आयोजन से पहले भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर विवाद खड़ा हो गया। आयोजन स्थल भामाशाह पार्क में शुक्रवार दोपहर 1 बजे भूमि पूजन का कार्यक्रम तय था, लेकिन प्रशासनिक अनुमति न मिलने के चलते आयोजन नहीं हो सका।
जैसे ही आयोजन स्थल पर श्रद्धालु और आयोजक जुटने लगे, प्रशासनिक अधिकारियों ने अनुमति न होने का हवाला देते हुए कार्यक्रम को रोक दिया। इस पर आयोजकों और प्रशासन के बीच तनातनी शुरू हो गई। आयोजक भूमि पूजन कराने पर अड़े रहे, जबकि प्रशासन ने अनुमति की औपचारिकताओं के पूरा न होने का हवाला देकर कार्यक्रम को अनुमति देने से इनकार कर दिया।
इस दौरान भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त भी निकल गया और आयोजन स्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। आयोजक लगातार प्रशासन से अपील करते रहे कि उन्हें कार्यक्रम की अनुमति दी जाए, वहीं प्रशासनिक अधिकारी लोगों को समझाने और भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे रहे।
फिलहाल भामाशाह पार्क में भारी भीड़ जुटी है और लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि प्रशासन इस धार्मिक कार्यक्रम की इजाजत देगा या नहीं।