मेरठ। थाना दौराला पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग व टेलीग्राम आदि पर लुभावने ऑफर देकर लोगों से साईबर ठगी करने वाले गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार स्टेट बैक ऑफ इण्डिया में चेकिंग के दौरान बैंककर्मियों ने बताया कि एक युवक जिसका अकाउंट साईबर की शिकायत के कारण होल्ड पर है। उसने हमारे साथ अकाउंट होल्ड करने को लेकर गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया है। प्रकरण की जांच करते हुए दौराला पुलिस ने खाता धारक के संबंध में जानकारी की तो खाता सम्राट एन्टरप्राजेज के नाम से खुला पाया गया।
उपरोक्त कम्पनी के मालिक का नाम नदीम पुत्र बाबू नि0 गली नं0 2 सुभाषपुरी, दौराला था। इस संबंध में गहनता से जांच की गयी तथा नदीम उपरोक्त से पूछताछ की गयी तो नदीम ने अपने साथी अतुल खान पुत्र साहिद नि0 गड्ढा कालोनी, पावि सदकपुर थाना लोनी गाजियाबाद, वसीम पुत्र मकसूद नि0 ग्राम छुर थाना सरधना जिला मेरठ के साथ लोगो को टेलीग्राम पर लुभावने वादे व आनलाईन गेम की ठगी करना बताया। प्रकरण में थाना दौराला मेरठ पर मु0अ0सं0 381/25 धारा 66 (C)/66 (D) आई एक्ट, व 38/318(4)/121(1)/340(2)/336/
351(2)/352 बीएनएस बनाम नदीम, अतुल खान और वसीम के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। थाना दौराला पुलिस ने अभियुक्त नदीम को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक मोबाईल, 02 पैन कार्ड , एक आधार कार्ड व एक एटीएम कार्ड बरामद हुआ है।