Rampur News: रामपुर जिले के पटवाई थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को शांति भंग करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर रामपुर के समक्ष पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान हुई
गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान गामा पुत्र इद्दन और नाजिर पुत्र नन्हे (निवासी ग्राम मिलक तहब्बर अली, थाना पटवाई) तथा बबलू पुत्र इदरीश (निवासी ग्राम जुठिया, थाना शहजादनगर, रामपुर) के रूप में हुई है। तीनों पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने का आरोप लगाया गया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाया गया अभियान
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रामपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। अभियान की निगरानी अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी शाहबाद ने की, जबकि पटवाई थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने आरोपियों को पकड़ा।
बीएनएसएस की धाराओं के तहत की गई कार्रवाई
पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपियों को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएसएस) की धारा 170, 126 और 135 के तहत गिरफ्तार किया गया है। यह धाराएं शांति भंग और सार्वजनिक व्यवस्था के उल्लंघन से संबंधित हैं। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है।