संभल में कोबरा का कहर! नींद में सोती किशोरी को दो बार डसा, हालत गंभीर- Sambhal News

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शुक्रवार तड़के एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। थाना हयातनगर क्षेत्र के गांव धनेटा सोतीपुरा में 17 वर्षीय किशोरी अंजली को नींद में चारपाई पर सोते समय जहरीले कोबरा सांप ने दो जगह डस लिया। जैसे ही किशोरी की चीख निकली, पूरा परिवार नींद से जाग गया और घर में अफरा-तफरी मच गई।
बाइक से निकला कोबरा
पहले झाड़-फूंक, फिर अस्पताल
घटना के बाद परिवार अंधविश्वास में पहले टांडा कस्बे के एक झाड़-फूंक करने वाले के पास किशोरी को लेकर पहुंचे। लेकिन वहां मौजूद व्यक्ति ने साफ कह दिया कि वह इस गंभीर स्थिति में इलाज करने में सक्षम नहीं है। इसके बाद किशोरी को तुरंत जिला संयुक्त चिकित्सालय संभल ले जाया गया।
डॉक्टरों ने किया प्राथमिक उपचार
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने अंजली की गंभीर हालत को देखते हुए तुरंत प्राथमिक उपचार शुरू किया। शुरुआती इलाज के बाद भी स्थिति नाजुक बनी रही। डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर, मेरठ रेफर कर दिया। फिलहाल किशोरी की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
परिवार में इकलौती बहन
अंजली (17) गांव के सरकारी स्कूल में कक्षा 8 की छात्रा है। वह तीन भाइयों कपिल (18), सचिन (13) और मनीष (10) की इकलौती बहन है। चचेरे भाई अनिकेत ने बताया कि रात तीन बजे अचानक अंजली की चीख सुनकर सभी लोग जागे। जब पता चला कि कोबरा ने उसे दो बार डस लिया है, तो वे घबरा गए। अब पूरा परिवार उसकी जिंदगी बचाने की दुआ कर रहा है।