प्रयागराज में लूट के पांच आरोपित गिरफ्तार, हथियार और लूट का सामान बरामद

प्रयागराज। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित हण्डिया थाने की पुलिस टीम ने लूट करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए शुक्रवार को भेस्की पुल के पास पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने लुटेरों के कब्जे से लूट का 1 मोबाइल फोन, 19,850 रुपये, घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल तथा एक देशी तमंचा और कारतूस बरामद किया। यह जानकारी अपर पुलिस उपायुक्त पुष्कर वर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में हण्डिया थाना क्षेत्र के सैदाबाद निवासी ऋषभ शुक्ला पुत्र देवेंद्र शुक्ला, इसी थाना क्षेत्र के हरीपुर गांव निवासी दिनकर तिवारी पुत्र हीरामणि तिवारी, करन पाण्डेय पुत्र सतकाम, अजना गांव निवासी राजू मिश्रा पुत्र संतोष कुमार मिश्रा, बिंदा गांव निवासी आशीष पाण्डेय पुत्र राम पाण्डेय है।
उल्लेखनीय है कि, 3 सितम्बर रात हंडिया थाना क्षेत्र के हरीपुर स्थित कम्पोजिट शराब के ठेके पर काम करने वाले अनुराग जायसवाल से दुकान से शराब लेने को लेकर विवाद करते हुए मार-पीट की गयी तथा 38,500 रुपये व एक आई फोन 13 मोबाइल फोन लूट ले गए थे। इस सम्बंध में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके पुलिस जांच कर रही थी। पुलिस टीम ने लूट करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।