सहारनपुर में गोकशी के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, टांग में गोली लगने के बाद गिरफ्तार

सहारनपुर। गोकशी के मामले में वांछित चल रहे आरोपी की मंगलवार देर रात पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
थाना प्रभारी विनोद कुमार अपनी टीम के साथ गांव ढिक्का कला से मंधौर मार्ग पर चेकिंग अभियान चला रहे थे, तभी उन्हें एक बिना नंबर प्लेट की बाइक पर आता हुआ एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रोकने के इशारे पर आरोपी ने बाइक मोड़ी और भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गोकशी से जुड़े कई गंभीर मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। अब पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।