मुजफ्फरनगर में 20 हजार का इनामी लुटेरा घायल, सर्राफा व्यापारी से लूटे गए आभूषण बरामद

मुजफ्फरनगर। थाना बुढ़ाना पुलिस ने एक सरार्फा व्यवसायी के साथ हुई लूट के मामले में 20 हजार रुपये का इनामी वांछित अभियुक्त सादाब पुत्र महफूज निवासी ग्राम मंदवाड़ा को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से लूटे गए चांदी के आभूषण और एक अवैध तमंचा बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चांदी की एक पाजेब, एक गले का पेंडल, आठ जोड़ी बिछुए, और 315 बोर का एक तमंचा मय कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में सादाब ने स्वीकार किया कि 14 सितंबर को अपने भाई महताब उर्फ कल्लू के साथ मिलकर सरार्फा व्यवसायी नेमचंद वर्मा से लूट की थी। लूट के समय 4000 रुपये नकद, आभूषण और मोबाइल फोन से भरा बैग छीन लिया गया था।
इस मामले में पहले ही 16 सितंबर को एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया जा चुका है। सादाब इस मामले में वांछित चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 20,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस अब आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है।