15 सितंबर से लागू होंगे नए यूपीआई नियम, टैक्स और निवेश लेनदेन में मिलेगी राहत- UPI Rule Change 2025

UPI Rule Change 2025: भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने यूपीआई (Unified Payments Interface) नियमों में बड़ा बदलाव किया है। 15 सितंबर 2025 से लोग यूपीआई के जरिए 24 घंटे में 10 लाख रुपये तक का लेनदेन कर सकेंगे। यह सुविधा मुख्य रूप से टैक्स और अन्य वित्तीय श्रेणियों से जुड़े भुगतानों के लिए लागू होगी।
टैक्स भुगतान के लिए बढ़ी लिमिट
बैंक तय करेंगे आंतरिक सीमा
निगम ने बैंकों को यह छूट भी दी है कि वे अपनी नीतियों के अनुसार आंतरिक सीमाएं तय कर सकें। हालांकि, बैंकों को सुनिश्चित करना होगा कि 24 घंटे की अधिकतम सीमा 10 लाख रुपये से अधिक न हो। इससे सुरक्षा और पारदर्शिता दोनों बनी रहेंगी।
व्यक्ति से व्यक्ति लेनदेन में कोई बदलाव नहीं
यह बदलाव केवल व्यक्ति से व्यापारी (Person to Merchant) लेनदेन पर लागू होंगे। व्यक्ति से व्यक्ति (Person to Person) लेनदेन की सीमा पहले की तरह ही एक लाख रुपये प्रतिदिन रहेगी। यानी, दोस्तों और परिवार के बीच पैसे भेजने की सीमा नहीं बदलेगी।
निवेश और बीमा पर भी मिलेगा फायदा
पूंजी बाजार और बीमा क्षेत्र में भी लेनदेन की लिमिट बढ़ा दी गई है। पहले जहां प्रति लेनदेन 2 लाख रुपये की सीमा थी, अब सत्यापित व्यापारी को प्रति लेनदेन 5 लाख रुपये तक भुगतान किया जा सकेगा। साथ ही, 24 घंटे में 10 लाख रुपये तक का भुगतान संभव होगा। यह बदलाव निवेशकों और बीमा ग्राहकों के लिए बड़ी सुविधा लेकर आया है।