गाजियाबाद में नकली मधुसूदन देसी घी का भंडाफोड़, दो दुकानदार गिरफ्तार

दुकानदार परचेज बिल प्रस्तुत करने में असफल रहे और स्वीकार किया कि वे नकली घी सप्लायर से सस्ते दामों पर खरीदकर ग्राहकों को असली बताकर बेचते हैं। खाद्य सुरक्षा टीम ने कुल 82 पैकेट 900 एमएल के टेट्रा पैक और 5 टिन 15 किलो नकली घी जब्त किया। जांच में यह भी पाया गया कि दुकानदार असली पैकिंग का इस्तेमाल कर नकली घी बाजार में बेचकर उपभोक्ताओं को गुमराह कर रहे थे।
कार्रवाई के दौरान दोनों दुकानदार भाइयों—विनय अग्रवाल पुत्र विष्णु अग्रवाल एवं भारत अग्रवाल पुत्र विष्णु अग्रवाल, निवासी सेक्टर-02 वैशाली—को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने लंबे समय से नकली मधुसूदन घी बेचकर भारी मुनाफा कमाने की बात स्वीकार की।
यह गैरकानूनी कारोबार न केवल उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रहा था बल्कि सरकार को राजस्व हानि और कंपनी की प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुँचा रहा था। पुलिस ने अभियुक्तों को सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के निर्देशानुसार गिरफ्तार कर कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 63, 65 तथा बीएनएस की धारा 274, 275 के तहत मुकदमा दर्ज किया।
यह कार्रवाई खाद्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम की सतर्कता और तत्परता का परिणाम है, जिसने नकली घी के बड़े नेटवर्क पर करारा प्रहार किया है।