नोएडा के प्रेसीडियम स्कूल में छात्रा की मौत पर मां का वीडियो… आखिर कब तक स्कूलों में छिपेगा सच?

नोएडा। नोएडा के सेक्टर 31 स्थित नामचीन प्रेसीडियम स्कूल से जुड़ी है, जहाँ कक्षा 6 की छात्रा तनिष्का शर्मा की मौत के बाद उसकी माँ ने एक भावुक वीडियो जारी किया है, जिसे देखकर हर किसी की आँख नम हो गई है।
इस वीडियो में तनिष्का की माँ कह रही हैं— “मैं अपनी बेटी के आखिरी लम्हों का सच जानना चाहती हूँ… आख़िर मेरी मासूम बेटी के साथ स्कूल में उस दिन क्या हुआ था?” माँ की तकलीफ सिर्फ शब्दों में नहीं, चेहरे पर भी दिखाई देती है… स्कूल प्रशासन से जवाब मांगते हुए उन्होंने कहा, “इन ही हाथों से अपनी बेटी का अंतिम संस्कार किया है, अब आख़िर कोई बताएगा क्या हुआ था स्कूल में?”
बता दें कि 5 सितंबर, शिक्षक दिवस के प्रोग्राम के दिन, तनिष्का स्कूल में अचानक बेहोश हो गई थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। सवाल उठ रहे हैं— क्या इस पूरी घटना में कोई लापरवाही हुई? क्या स्कूल ने तथ्य छुपाए? यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली-एनसीआर के बड़े स्कूल में किसी छात्र के साथ ऐसा हादसा हुआ हो।
अक्सर स्कूल प्रशासन सच्चाई को दबा देता है, जिससे अभिभावकों के मन में डर और ग़ुस्सा दोनों बढ़ जाते हैं।
आज का सवाल है, आखिर कब तक स्कूल प्रशासन बच्चियों की सुरक्षा की अनदेखी करता रहेगा? माँ की आवाज़ हर अभिभावक की आवाज़ है… अब वक्त है सच्चाई सामने आने का!