यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: बुलेट सवार जीबीयू के तीन छात्रों की दुखद मौत, नोएडा में मातम

नोएडा- यमुना एक्सप्रेस-वे पर रविवार रात हुए एक भीषण सड़क हादसे ने तीन परिवारों की खुशियाँ छीन लीं। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) में बीटेक की पढ़ाई कर रहे तीन छात्र बुलेट मोटरसाइकिल से खाना लेने निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। रास्ते में उनकी बाइक पेड़ों को पानी दे रहे एक टैंकर से टकरा गई। हादसे में तीनों छात्रों की मौत हो गई।
रविवार देर शाम तीनों छात्र बुलेट से पूर्वांचल सोसायटी के पास स्थित एक होटल से खाना लेने निकले। चुहड़पुर अंडरपास के पास सर्विस रोड किनारे पेड़ों को पानी देने के लिए एक टैंकर खड़ा था, जो धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही बुलेट उससे टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
आनन-फानन में राहगीरों की मदद से घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने स्वयं और कुश को मृत घोषित कर दिया। समर्थ की हालत नाजुक देख उसे हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन वहाँ भी चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना बीटा-2 पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही छात्रों के परिवार नोएडा पहुंचे तो अस्पताल का माहौल चीख-पुकार से गूंज उठा।
गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में इस घटना से शोक की लहर दौड़ गई है। सहपाठी और अध्यापक स्तब्ध हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक पल में तीन होनहार छात्रों का जाना पूरे परिसर को गहरे दुःख में डुबो गया है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !