नोएडा। हरियाणा से नोएडा के सेक्टर-20 में रहने वाले एक रिश्तेदार के घर पर आई 19 वर्षीय युवती नोएडा के सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन के पास से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। लापता युवती के पिता की शिकायत पर पुलिस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि संदीप अग्रवाल मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं। उनकी 19 वर्षीय बेटी हर्षिका सेक्टर-20 में रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहां आई थी। वह अपने रिश्तेदारों के साथ सेक्टर-18 में खरीदारी करने गई। सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन के पास उसने कहा कि मैं पानी पीकर आ रही हूं। इसी बीच वह लापता हो गई। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस मेट्रो स्टेशन और सेक्टर-18 में लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से यह जानने का प्रयास कर रही है कि युवती वहां से किस तरह से लापता हुई। क्या वह किसी के साथ गई या उसका अपहरण हुआ है। वहीं युवती का हरियाणा से नोएडा में आकर लापता होना पुलिस के लिए भी रहस्यमय पहेली बनी हुई है।