चार पेज का सुसाइड नोट, छह मिनट का वीडियो और कई नाम – एएसआई संदीप लाठर के खुलासे से हिली हरियाणा पुलिस

Haryana News: हरियाणा पुलिस के एएसआई संदीप लाठर की आत्महत्या के मामले में अब सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। मरने से पहले उन्होंने चार पेज का सुसाइड नोट और छह मिनट का एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसने पूरे पुलिस महकमे को हिला दिया है। इस वीडियो में उन्होंने आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार और उनकी आईएएस पत्नी अमनीत कौर सहित कई नामों का जिक्र किया है। जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि आखिर संदीप किन परिस्थितियों में इतना बड़ा कदम उठाने पर मजबूर हुए।
आईपीएस पूरन कुमार और अमनीत कौर पर गंभीर आरोप

आठ दिनों में दो आत्महत्याओं से हिला विभाग
सिर्फ आठ दिनों के भीतर हरियाणा पुलिस के दो आत्महत्या मामलों ने पूरे विभाग को झकझोर दिया है। पहले आईजी वाई पूरन कुमार और उसके बाद एएसआई संदीप लाठर की आत्महत्या ने सिस्टम पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब इन दोनों घटनाओं के बीच संभावित संबंधों की भी जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, दोनों के आत्महत्या नोट्स में कुछ बिंदु ऐसे हैं जो जांच को एक नई दिशा दे सकते हैं।
सुसाइड नोट में लिखे गए प्रमुख नाम और आरोप
संदीप लाठर ने अपने नोट में कई नामों का जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि आईपीएस पूरन कुमार ने एक कुख्यात गैंगस्टर- राव इंद्रजीत - के साथ 50 करोड़ रुपये की कथित डील की थी ताकि एक हत्या के मामले से खुद का नाम हटाया जा सके। हालांकि, पुलिस ने इस आरोप की अभी पुष्टि नहीं की है। वहीं, लाठर ने यह भी लिखा कि डीजीपी शत्रुजीत कपूर और एसपी बिजरानिया जैसे अधिकारी “ईमानदार और समर्पित” हैं, जो सिर्फ अपनी सैलरी पर जीवनयापन कर रहे हैं।
गनमैन और रिश्वत की बात ने बढ़ाया विवाद
सुसाइड नोट में एएसआई ने यह भी दावा किया कि पूरन कुमार के गनमैन सुशील ने खुद स्वीकार किया था कि रिश्वत के पैसे कार के डैशबोर्ड में रखे गए थे। उस समय वाहन का चालक धर्मेंद्र भी मौजूद था। संदीप लाठर का कहना है कि इस घटना के तुरंत बाद नोटिस जारी कर पूछताछ की गई थी, लेकिन मामला दबा दिया गया। यह आरोप अब जांच एजेंसियों के लिए एक नया सिरदर्द बन चुका है।
अमनीत कौर और रिश्तेदारों के नाम का भी उल्लेख
आरोपी एएसआई ने सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि आईपीएस पूरन कुमार ने अपने राजनीतिक रिश्तों का फायदा उठाकर कई भ्रष्ट अधिकारियों को बचाया। उन्होंने अपने नोट में पूरन कुमार की पत्नी अमनीत कौर और बठिंडा ग्रामीण से विधायक अमित रतन का नाम भी लिखा। उनका आरोप है कि सत्ता और संपर्कों का उपयोग कर गलत लोगों को सिस्टम में जगह दी गई। इन आरोपों ने इस मामले को और भी संवेदनशील बना दिया है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जताया शोक
प्रदेश में बढ़ते तनाव के बीच मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं एएसआई संदीप लाठर के गांव लाढ़ोत पहुंचे और उनके परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना जताई और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। सीएम ने कहा कि “कानून किसी के साथ पक्षपात नहीं करेगा, सच्चाई जो भी होगी, पूरे देश के सामने आएगी। इस घटना के बाद हरियाणा सरकार ने गृह विभाग को विशेष रिपोर्ट मांगी है।