मुज़फ्फरनगर में जमीन विवाद में न्याय की गुहार: ग्रामीण पहुंचे एसएसपी ऑफिस, लगाए कब्जा कराने के आरोप

जमीन खरीद की प्रक्रिया पूरी, फिर भी विवाद
पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने गांव के ही निवासी अली शेर से अपने खेत के बराबर वाली लगभग एक बीघा जमीन खरीदी थी। सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं और तहसील से दाखिल-खारिज भी करा लिया गया है। इसके बावजूद, अली शेर के भतीजे द्वारा जमीन पर अपना अवैध अधिकार जताया जा रहा है, जबकि उनका इस जमीन से कोई संबंध नहीं है। पीड़ितों का आरोप है कि आरोपी दबंग किस्म के लोग हैं। उन्होंने अपनी पत्नी के नाम से सिविल कोर्ट में मुकदमा दायर कर स्टे लेने का प्रयास किया, लेकिन कोर्ट ने स्टे नहीं दिया। जब पीड़ितों ने जमीन पर कब्जा लेने की कोशिश की, तो आरोपी पक्ष ने उनके साथ मारपीट की।
पीड़ितों ने कहा, "यदि हमारी कोई गलती पाई जाती है, तो हम हर सजा भुगतने को तैयार हैं। हम केवल न्याय चाहते हैं।"
जमीन बेचने वाले का पक्ष
जमीन बेचने वाले अली शेर ने भी अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उन्होंने अपना हिस्सा बेचा है और उनके भतीजे का इस जमीन में कोई रोल नहीं है। उनके हिस्से की जमीन अलग है, लेकिन भतीजा जबरदस्ती रोड़ा अटका रहा है। अली शेर ने ग्रामीणों के साथ मिलकर एसएसपी को मामले की पूरी जानकारी दी।