मुजफ्फरनगरः सरवट बझेड़ी रोड की हालत बदहाल, कांवड़ के दौरान डाली गई रेत भी उठा ले गई पालिका

मुजफ्फरनगर। सरवट बझेड़ी रोड अंडरपास से जुड़े इलाके की हालत दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है। रॉयल बुलेटिन की टीम ने जब परिक्रमा-6 के तहत इस इलाके का दौरा किया तो वहां की सड़कों की खस्ताहाल स्थिति, गड्ढों में भरे पानी और बदहाल सफाई व्यवस्था ने सारी पोल खोल दी। मुख्य सड़क पर जगह-जगह जलभराव है और कच्ची गलियों में चलना मुश्किल हो चुका है। रात के वक्त लाइट न होने से हादसे होना आम बात हो गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उस समय नगर पालिका अध्यक्ष ने रोड की मरम्मत, नई सड़क निर्माण और दोनों ओर नाला बनाने का वादा किया था, लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी कोई काम शुरू नहीं हुआ है। लोगों ने आरोप लगाया कि नगरपालिका अध्यक्ष अब तक क्षेत्र में झांकने तक नहीं आई हैं।
इलाके के लोगों में भारी नाराजगी है। उनका कहना है कि ढाई साल बीत चुके हैं, लेकिन आज तक क्षेत्र में कोई भी सड़क नहीं बनी। कुछ लोगों ने पालिका प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि सिर्फ चुनिंदा इलाकों में ही काम हो रहे हैं, जबकि बाकी क्षेत्र उपेक्षा का शिकार बना हुआ है।
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क निर्माण और जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए ताकि आने वाले समय में लोगों को राहत मिल सके।