GST रिफॉर्म पर पीएम मोदी का बड़ा बयान – रोज़मर्रा की चीजें होंगी सस्ती, अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई मजबूती

“प्रधानमंत्री ने जनता को भरोसा दिलाया कि GST कम होने से सीधा असर घर के बजट पर पड़ेगा और रोज़मर्रा की ज़रूरतों की चीजें सस्ती होंगी। उन्होंने कहा कि इस दिवाली लोगों को ‘डबल धमाका’ मिलेगा—एक तरफ त्योहार की रौनक और दूसरी तरफ टैक्स में राहत।”
“प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस सरकार पर भी बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले के दौर में हालात ऐसे थे कि हर 100 रुपये पर 25 रुपये टैक्स वसूला जाता था। यहां तक कि कांग्रेस ने साइकिल पर भी टैक्स लगाया था। जबकि अब इस बोझ को धीरे-धीरे हल्का किया जा रहा है।”
“प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि GST में समय-समय पर लगातार सुधार करना ही देश को आगे बढ़ाएगा। उन्होंने इस फैसले को आज़ादी के बाद का सबसे बड़ा आर्थिक सुधार बताया। मोदी ने कहा कि ‘ये सुधारों का डबल डोज है—एक सुधार खत्म नहीं होता, तभी नया सुधार आ जाता है। देश को लगातार बदलते हालात के हिसाब से तैयार रहना होगा।’”
“पीएम मोदी ने भरोसा जताया कि GST सुधारों से भारत की अर्थव्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी। और आने वाले धनतेरस और दिवाली के पर्व पर अब बाज़ारों में एक नई रौनक देखने को मिलेगी।”