पुतिन का भारत दौरा: अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, कहा- मदद नहीं, सिर्फ कारोबार के लिए आए हैं रूस के राष्ट्रपति
Akhilesh Yadav: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आज डॉलर की स्थिति और बढ़ते टैरिफ को देखते हुए रूस के राष्ट्रपति सिर्फ कारोबार करने आए हैं, आपकी मदद करने नहीं। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि रूस और चीन का रिश्ता पहले से ही बहुत मजबूत है, ऐसे में पुतिन का दौरा भारत की जनता के लिए राहत नहीं बल्कि व्यापारिक हितों के लिए अधिक महत्वपूर्ण है।
SIR प्रक्रिया और वोटर लिस्ट पर उठाए सवाल
कफ सिरप मामले पर पूर्व सीएम का हमला
कफ सिरप मामले को लेकर भी अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बनारस और कई अन्य प्रदेशों में फैले इस नेटवर्क में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी तथा बीजेपी के लोग शामिल हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि दवाई और खांसी के सिरप पर जांच क्यों नहीं हो रही। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि जनता इस बार बीजेपी को बुरी तरह हरा देगी और पार्टी का मन बनाया हुआ है कि इस बार चुनाव में बीजेपी को हराया जाएगा। उन्होंने PDA का उदाहरण देते हुए कहा कि PDA समाज के ऊपर अन्याय कर रहा है और पीड़ितों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया है।
घुसपैठियों को लेकर यूपी सरकार पर तंज
हाल ही में यूपी में घुसपैठियों के सर्च अभियान पर अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार में कितने घुसपैठी पकड़े गए हैं, यूपी में ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार गरीबों के खिलाफ काम कर रही है। अगर लखनऊ में घुसपैठी हैं तो देश के प्रधानमंत्री इस पर क्या कर रहे थे? उन्होंने कहा कि घुसपैठ को लेकर सरकार झूठ बोल रही है।
बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम रद्द
अखिलेश यादव ने छह दिसंबर को बाबा साहेब अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के रद्द होने पर भी बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी संविधान के खिलाफ काम कर रही है और बाबा साहेब के प्रति असम्मान दिखा रही है।
