मैनपुरी। मैनपुरी से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है…जहाँ एक युवती ने डीएम ऑफिस के बाहर खुद को आग लगाने की कोशिश की! कारण — सुनवाई न होना और अपनी ही ज़मीन पर कब्ज़े का आरोप! ये घटना मैनपुरी ज़िले के डीएम ऑफिस के बाहर की है, जहाँ किशनी तहसील क्षेत्र के गांव बहरा मऊ की रहने वाली एक युवती न्याय की आस में पहुँची थी।
लेकिन जब उसे लगा कि कोई उसकी नहीं सुन रहा, तो उसने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत हरकत दिखाई, और किसी तरह उस युवती की जान बचाई।
युवती का आरोप है कि उसके परिजनों ने उसकी दो ज़मीनों पर कब्ज़ा कर लिया है, और जब से उसने शिकायत की है, तब से उसे धमकियाँ मिल रही हैं। लेकिन, कई बार अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद, उसकी सुनवाई नहीं हो रही थी। लेकिन सवाल वही है क्या एक आम नागरिक को न्याय पाने के लिए खुद को आग लगानी पड़ेगी? कब बदलेगा ये सिस्टम?