हमीरपुर में पुलिस ने बदमाश के पैर में मारी गोली, वीडियो बनने से पहले इंस्पेक्टर साहब बोले- 'हंसना मत'

इस मामले में आरोपी विवेक राजपूत ने पुलिस पर गोली चलाकर फरार होने की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके पैर में गोली मारी और उसे गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई का एक वीडियो पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी जारी किया है, जिसे आप भी देख सकते हैं।
लेकिन इस वीडियो के साथ ही सोशल मीडिया पर पुलिस के एक इंस्पेक्टर का दूसरा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह आरोपी को हंसने से मना करते हुए कह रहे हैं “हंसना मत।” यह वीडियो भी पुलिस ने खुद शूट किया था और अब चर्चा का विषय बन गया है।
बता दे यह पूरा घटनाक्रम उस अपहरण और पीट-पीटकर घायल करने के मामले से जुड़ा है, जिसमें शिवम नामक एक युवक को कुछ लोगों ने अगवा कर बुरी तरह पीटा था। शिवम, जो राठ कोतवाली कस्बे के फरसौलियाना मोहल्ले की एक दुकान पर चाय पी रहा था, उसे कुछ स्कार्पियो कार सवार युवकों ने अपहरण कर लिया और लहूलुहान हालत में रोडवेज बस स्टैंड के पास फेंक दिया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आरोप दर्ज किए हैं और अभी तक छह लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है।
इस पूरा मामला उस घटना से जुड़ा है जब लगभग 10 दिन पहले शिवम ने एक लड़की के साथ छेड़खानी करने वाले युवकों का विरोध किया था, जिसके बाद इन युवकों ने बदला लेने के लिए शिवम को अगवा कर बुरी तरह पीटा।
हमीरपुर पुलिस के सीओ राजीव प्रताप ने जानकारी दी कि आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसकी प्रतिक्रिया में पुलिस ने उसे पैर में गोली लगाकर गिरफ्तार किया।
पुलिस के तमाम दावों के बीच वायरल हो रही वीडियो ने हमीरपुर पुलिस की कार्यवाही पर सवाल तो खड़ा कर ही दिया है।