रामपुर में असिस्टेंट कमिश्नर रंगेहाथ गिरफ्तार: जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए 25 हजार की रिश्वत मांगना पड़ा भारी

Rampur News: रामपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सामने आई है। बुधवार को विजिलेंस विभाग की टीम ने राज्य कर विभाग (सेल टैक्स) के सहायक आयुक्त प्रथम सतीश कुमार को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि उन्होंने जीएसटी रजिस्ट्रेशन के नाम पर व्यापारी से 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
शिकायत से हुआ मामला उजागर
विजिलेंस टीम ने बिछाया जाल
पीड़ित ने पूरी घटना की जानकारी एसपी विजिलेंस, बरेली सेक्टर को दी। जांच में आरोप सही पाए गए। इसके बाद बुधवार को विजिलेंस टीम ने पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार जाल बिछाया। जैसे ही व्यापारी 15 हजार रुपये देने पहुंचे, टीम ने मौके पर ही असिस्टेंट कमिश्नर को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया।
कार्यालय में अफरा-तफरी, बरेली ले जाया गया अधिकारी
गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम ने सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित खास बाग रोड पर राज्य कर विभाग के पूरे कार्यालय को सील कर दिया। इस कार्यालय में डिप्टी असिस्टेंट कमिश्नर और अन्य अधिकारी भी कार्यरत हैं, लेकिन किसी ने इस मामले पर बोलने से परहेज किया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अधिकारी सतीश कुमार को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए बरेली ले जाया गया है।
भ्रष्टाचार पर कसा शिकंजा
विजिलेंस की इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि विभाग रिश्वतखोरी पर सख्ती से लगाम कसने के मूड में है। आम लोगों और व्यापारियों को उम्मीद है कि इस तरह की कार्रवाइयों से भ्रष्ट अधिकारियों में भय पैदा होगा और जीएसटी समेत अन्य प्रशासनिक कामकाज में पारदर्शिता बढ़ेगी।