जीएसटी बचत उत्सव की शुरुआत: पीएम मोदी ने लिखा खुला पत्र, देशवासियों को मिलेगा लाखों का सालाना फायदा

GST Savings Festival: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘जीएसटी बचत उत्सव’ पर देशवासियों को एक खुला पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने बताया कि नई पीढ़ी के जीएसटी सुधार 22 सितंबर से पूरे देश में लागू हो गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि ये सुधार न केवल आम जनता की बचत बढ़ाएंगे बल्कि समाज के हर वर्ग किसान, महिला, युवा, गरीब, मध्यम वर्ग, व्यापारी, लघु और कुटीर उद्योग को सीधे लाभ देंगे।
रोजमर्रा की चीजें होंगी सस्ती, इंश्योरेंस से घर के सामान तक मिलेगा लाभ
दुकानदारों और व्यापारियों के लिए राहत
पीएम मोदी ने पत्र में लिखा कि कई दुकानदार और व्यापारी अपने स्टोर पर ‘पहले और अब’ के बोर्ड लगा रहे हैं, जिससे ग्राहकों को दिखाया जा रहा है कि सामान कितना सस्ता हुआ है। उन्होंने याद दिलाया कि 2017 में शुरू हुई जीएसटी यात्रा ने पहले ही व्यापारियों को राहत दी थी, और अब नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स से सिस्टम और सरल हुआ है। इससे लघु उद्योग और छोटे दुकानदारों को और अधिक सुविधा होगी।
आम नागरिकों को होगा बड़ा लाभ
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं और देश में एक मजबूत मिडिल क्लास बन चुका है। मध्यम वर्ग की मेहनत को मजबूती देने के लिए 12 लाख करोड़ रुपए से अधिक की आयकर में छूट दी जा चुकी है। नए जीएसटी सुधारों से मध्यम वर्ग और आम नागरिकों को सालाना लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपए की बचत होगी।
स्वदेशी अपनाने की पीएम मोदी की खास अपील
पीएम मोदी ने कहा कि देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए आत्मनिर्भरता का मार्ग महत्वपूर्ण है। उन्होंने देशवासियों से आग्रह किया कि वे स्वदेशी उत्पाद खरीदें। जब लोग अपने देश के कारीगरों और उद्योगों द्वारा बनाए सामान खरीदते हैं, तो इससे परिवारों की रोजी-रोटी और युवाओं के लिए रोजगार बढ़ता है।
नवरात्रि पर जीएसटी बचत उत्सव की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री ने पत्र के अंत में कहा कि वह अपने दुकानदारों और व्यापारियों से अपील करते हैं कि वे सिर्फ स्वदेशी सामान ही बेचें। पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को नवरात्रि के अवसर पर ‘जीएसटी बचत उत्सव’ की शुभकामनाएं दी और कहा कि इसका उद्देश्य घर की बचत बढ़ाना और त्योहारों की खुशी को और बढ़ाना है।