मुज़फ्फरनगर में सांप के साथ वीडियो बनाते समय युवक की दर्दनाक मौत, गांव में शोक

जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम ग्राम मोरना निवासी टिंकू को पड़ोसी मंगल के घर सांप निकलने की सूचना मिली। टिंकू मौके पर पहुंचा, लेकिन सांप को सुरक्षित हटाने के बजाय उसने और कुछ युवकों ने मोबाइल पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि टिंकू सांप को गले में लपेटकर करतब दिखाने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान सांप ने उसे डस लिया।
बताया गया कि टिंकू ने सांप को पकड़कर एक कट्टे में बंद भी कर दिया, लेकिन तब तक उसका जहर असर कर चुका था। परिजनों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अचानक हुई इस दर्दनाक घटना से परिवार में कोहराम मच गया है, वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !