इस्कॉन जूहू में सी.पी. राधाकृष्णन का सम्मान, बोले– समाज सेवा ही राष्ट्र की शक्ति

मुंबई। इस्कॉन जूहू में रविवार को आयोजित एक भव्य समारोह में भारत के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन का शानदार स्वागत और सम्मान किया गया। इस अवसर पर आध्यात्मिक जगत से जुड़े संत-महात्मा, सामाजिक कार्यकर्ता, उद्योग जगत के गणमान्य नागरिक और विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद रहीं। मुज़फ्फरनगर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का […]
मुंबई। इस्कॉन जूहू में रविवार को आयोजित एक भव्य समारोह में भारत के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन का शानदार स्वागत और सम्मान किया गया। इस अवसर पर आध्यात्मिक जगत से जुड़े संत-महात्मा, सामाजिक कार्यकर्ता, उद्योग जगत के गणमान्य नागरिक और विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद रहीं।
कार्यक्रम के दौरान श्री राधाकृष्णन को भगवान बुद्ध की सुंदर प्रतिमा भेंट की गई और पारंपरिक अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। मंच से डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती का विशेष रूप से स्मरण किया गया। वक्ताओं ने उनके विचारों और योगदान पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक न्याय, समानता और सेवा भाव को समाज की मुख्यधारा बनाने का संकल्प लिया।
मुंबई इस्कॉन चेयरमैन लखमेंद्र खुराना ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य और गौरव की बात है कि उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार इस्कॉन परिवार के बीच पधारे। उन्होंने कहा कि सी.पी. राधाकृष्णन का सादा जीवन और उच्च विचार समाज के लिए प्रेरणा हैं और उनके मार्गदर्शन से देश को सकारात्मक दिशा मिलेगी।
हरिद्वार टोल प्लाजा पर किसानों का उग्र आंदोलन, राकेश टिकैत ने किया महापंचायत का ऐलान
समारोह में उपस्थित प्रमुख वक्ताओं ने कहा कि भारत जैसे विविधताओं से भरे देश में अध्यात्म और समरसता ही वास्तविक शक्ति है। वहीं, श्री राधाकृष्णन ने अपने संबोधन में समाज की सेवा और राष्ट्रहित के लिए सदैव समर्पित रहने का संकल्प दोहराया।
मोनू हत्याकांड पर भड़के डॉ. संजीव बालियान, बोले– दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान वातावरण भक्तिमय बना रहा और “हरे कृष्ण-हरे राम” के उद्घोष से सभागार गूंज उठा।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !