मुजफ्फरनगर। शहर के प्रतिष्ठित एवं सम्मानित नागरिक पवन कुमार सिंघल (बड़े भाई — योगेश कुमार भगतजी) का आज आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई। सामाजिक, धार्मिक एवं व्यापारिक संगठनों ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए इसे अपूरणीय क्षति बताया है।
पवन कुमार सिंघल अपने सहज व्यवहार, मिलनसार स्वभाव और सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका के लिए जाने जाते थे। उनका जाना शहर के लिए एक बड़ी क्षति के रूप में देखा जा रहा है। सुबह से ही उनके निवास स्थान पर लोगों का तांता लगा है और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी तथा व्यापारी वर्ग भारी हृदय से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
परिजनों ने बताया कि दिवंगत की अंतिम यात्रा आज सायं 4.30 बजे
निज निवास — रोडवेज बस स्टैंड के सामने वाली गली से
नदी रोड स्थित शहर श्मशान घाट के लिए प्रस्थान करेगी।
अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में शहरवासी, परिचितजन और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
शहर के प्रमुख लोगों ने कहा कि श्री पवन कुमार सिंघल का जीवन सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहा है। उनकी कमी लंबे समय तक महसूस की जाएगी। दैनिक रायल बुलेटिन परिवार प्रार्थना करता है कि
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकग्रस्त परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति दे।
ॐ शांति।