जीएसटी घटने पर जनता की नवरात्र से ही शुरू हो गई दिवाली - कपिल देव अग्रवाल

बिजनौर। केंद्र सरकार ने दीपावली का उपहार नवरात्र में ही जीएसटी रूप में जनता को दिया है। फूड से लेकर आम घरेलू जरुरत की वस्तुओं पर जीएसटी में छूट देकर जनता को बड़े स्तर पर राहत देते हुए बड़ी बचत का अवसर प्रदान किया है। ये आत्मनिर्भर भारत बनाने में बड़ा कदम साबित होगा। यह बातें प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भाजपा कार्यालय में मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान कही है।
उन्होंने मोदी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये सरकार आम लोगों की चिंता करती है। अगर कोई दुकानदार छूट नहीं देते पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी| देश की जनता में उत्सव का माहाैल है । सरकार के इस निर्णय से सकल घरेलू उत्पाद में बूम आयेगा, वहीं राजस्व में भी भारी बढ़ोतरी हाेगी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार अमेरिका के आगे नहीं झुकी। यह आज के आत्मनिर्भर भारत की ताकत है।
मोदी सरकार हमेशा देश को आगे बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प है। जीएसटी कम किए जाने का निर्णय लेना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहते ही सम्भव है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह बाबी, विधायक पति व भाजपा नेता ऐश्वर्य मौसम चौधरी, महिला आयोग की सदस्य संगीता जैन अग्रवाल, दीपक गर्ग मौनू आदि भाजपा नेता व जीएसटी अधिकारी मौजूद थे।