जौनपुर में सहायक शिक्षक को गोली मारकर लूटपाट करने वाले दो लोग गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

जौनपुर। लाइन बाजार थाना अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा कंधरपुर के प्रधानाध्यापक से लूट करने वाले दो अभियुक्तगण को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है।इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन तथा लूट के माल की बिक्री के हिस्से से मिले 21,500 रुपये बरामद किया है।
1 सितंबर को कंधरपुर में सुबह 06.00 बजे सन्तोष कुमार यादव पुत्र श्री बांकेलाल यादव ग्राम-कन्धरपुर. पो0 मुरादगंज गांव में मॉर्निंग वॉक पर टहल रहे थे कि उसी दौरान पीछे से दो लोग पल्सर बाइक से आये और गाड़ी खड़ी करके पिस्टल सटा कर चैन छीनने लगे उनके द्वारा विरोध करने पर पिस्टल से गोली मार दिये जो सन्तोष कुमार यादव के बाये पैर कि जाँघ मे लगी, तत्पश्चात गले से दो चैन छीन कर पिस्टल लहराते हुए भाग गये थे। जिसके सम्बंध में पीड़ित द्वारा थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
आकाश यादव अपनी मोटर साइकिल दिया था। मोटर साइकिल पल्सर से अन्य सदस्य द्वारा दिनांक 01 सितंबर को गोली मार घटना कारित की गई थी। अभियुक्त रिषभ यादव द्वारा पूछने पर बताया कि जो मेरे पास से पैसा बरामद हुआ है, वह 01 सितंबर को कन्धरपुर में हुई गोली मार कर लूट की घटना में हिस्से का था। हम भी इसी ग्रुप में रहते है। वह योजना बनाने में था। मुझे घटना की जानकारी थी जो भी लूट पाट की घटना होती है लूट का पैसा सभी सदस्यो में ग्रुप चलाने के लिये बटता था।
घटनाके संबंध में जानकारी देते क्षेत्राधिकार शहर देवेश कुमार सिंह ने बताया कि 1 सितंबर को लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कंधरपुर गांव में प्राइमरी विद्यालय के सहायक अध्यापक संतोष कुमार यादव से लूट की घटना किया गया था। आज इस लूट में शामिल दो अभियुक्तों आकाश यादव और ऋषभ यादव को गिरफ्तार किया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। शीघ्र ही अन्य को भी गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।