मेरठ सीसीएसयू छात्रावास में पेट्रोल बम कांड: 6 निष्कासित, 9 निलंबित, अज्ञात छात्रों पर केस दर्ज
4.png)
मेरठ। सीसीएसयू छात्रावास मेें पेट्रोल बम फोड़ने के मामले में मेडिकल थाना पुलिस ने अज्ञात छात्रों पर केस दर्ज किया है। इस मामले में रविवार की शाम छात्र सुमित को हिरासत में लिया गया है। सीसीएसयू प्रशासन ने 200 छात्रों को नोटिस दिए थे। सीसीटीवी फुटेज पर पहचान कर छह छात्रों को छात्रावास से निष्कासित किया है और नौ छात्रों को निलंबित कर दिया।

बता दें शुक्रवार की देर रात हॉस्टल में छात्रों ने पेट्रोल बम बनाकर फोड़ा था। इसके बाद हॉस्टल में अफरा-तफरी मच गई थी। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर किसी अन्य स्थान का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें पाॅलीथीन में पेट्रोल भरकर बम फोड़ा गया था। सीसीएसयू के छात्रों ने भी पॉलीथीन में पेट्रोल भरकर उसी अंदाज में आग लगाकर धमाका किया।
छात्रों ने जताई नाराजगी, बोले-विवि में पेट्रोल कैसे आया
घटना से नाराज कुछ छात्र रविवार को विवि के पंडित दीन दयाल उपाध्याय छात्रावास में पहुंचे। छात्रों की वार्डन से बहस हुई। छात्रों का कहना था की बाहर से पेट्रोल छात्रावास में कैसे पहुंचा। पेट्रोल बम से बड़ा हादसा भी हो सकता था। छात्र अक्षय बैंसला का कहना है कि मामले की जांच कराई जाए और दोषी छात्रों पर कार्रवाई की जाए। छात्र नेता विनीत चपराना ने कहा कि मामले में लिप्त छात्रों पर ही कार्रवाई होनी चाहिए। निर्दोष छात्रों कार्रवाई होती है तो विरोध किया जाएगा।